Sanjay Mishra Birthday Special: बॉलीवुड के एक्टर संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ. जिसके बाद नौ साल की उम्र में वे बनारस शिफ्ट हो गए. हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने के अलावा, उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी अभिनय किया है.
Sanjay Mishra Birthday Special: बनारसी होना एक शब्द नहीं, संस्कार है. यही संस्कार कूट-कूट कर संजय मिश्रा में भरा है. साधारण कद-काठी और चेहरा, कैमरे के सामने असाधारण अदाकारी संजय मिश्रा को अपने दौर के कलाकारों से बेहद अलग बनाती है. बनारस में रचे-बसे संजय मिश्रा ने करियर में बुलंदियों को छुआ तो छोटे पर्दे पर भी काम करने में संकोच महसूस नहीं किया. 6 अक्टूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में पैदा हुए संजय मिश्रा पिता के साथ कई शहर घूमे. नौ साल की उम्र में बनारस शिफ्ट हो गए.
इस शहर ने संजय मिश्रा के ना सिर्फ करियर को गढ़ा, एक इंसान के उन गुणों से भी मिलवाया, जिसे आज भी संजय मिश्रा ‘सपनों की नगरी’ मुंबई में ढूंढते मिल जाते हैं. जब उकता जाते हैं तो ‘अजीब फैसला’ भी लेते हैं. लेकिन, इसकी बात बाद में करते हैं. हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने के अलावा, उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी अभिनय किया है। उनकी अब तक की एकमात्र भोजपुरी रिलीज़ रंग ली चुनरिया तेरे नाम है.