जदयू नेता हत्याकांड में राजद विधायक का भाई गया से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसपर सरकार ने इनाम तक घोषित कर रखा था. जानिए क्या है पूरा मामला…
बिहार में गया जिले के अतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद के विधायक अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव का परिवार फिर एकबार सुर्खियों में है. दरअसल, जदयू नेता की हत्या मामले में 11 साल से फरार चल रहा उनका भाई विवेक यादव उर्फ स्वामी विवेकानंद पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. एसटीएफ ने जिले के खिजरसराय से उसे गिरफ्तार किया है. विवेक पर जदयू नेता सुमिरक यादव की हत्या का आरोप है और जब वह लंबे समय तक फरार रहा तो पुलिस ने उसपर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था. विवेक का पूरा परिवार ही संदिग्ध बना रहा. उसके पिता और मां भी जेल की सलाखों में बंद रहे.
राजद विधायक का भाई एक दशक बाद गिरफ्तार
गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब राजद विधायक रंजीत यादव के छोटे भाई विवेक यादव उर्फ स्वामी विवेकानंद को एक दशक के बाद गिरफ्तार करने में कामयाबी हाथ लगी. 50 हजार रुपये का इनामी विवेक यादव खिजरसराय से धराया. विवेक के पिता राजेंद्र यादव और विवेक की मां कुंती देवी विधायक रह चुके हैं. जदयू नेता सुमिरक यादव की हत्या के मामले में ये सभी आरोपित थे. विवेक के पिता आज भी जेल में बंद हैं जबकि उसकी मां पूर्व विधायक कुंती देवी की मौत जेल में ही हो चुकी है.
क्या है जदयू नेता हत्याकांड?
विवेक यादव और विधायक रह चुके उसके मां-पिता जदयू नेता सुमरिक यादव हत्याकांड के दोषी हैं. गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 26 फरवरी, 2013 को बथानी थाना क्षेत्र में जदयू नेता सुमिरक यादव की हत्या हुई थी. बता दें कि लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीट कर सुमरिक यादव को मार दिया गया था. वो नीमचक बथानी के प्रखंड अध्यक्ष थे.यह घटना काफी सुर्खियों में रही थी. जिसमें राजद विधायक का परिवार आरोपित था.
विधायक रहे मां और पिता भी गए जेल, मां की हो चुकी है मौत
बुधवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पीड़ित परिजनों के बयान पर नीमचक बथानी थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस मामले में छापेमारी के दौरान विवेक के ठिकाने से 27 फरवरी 2013 को काफी संख्या में हथियार व कारतूस बरामद किये गये थे. विवेक यादव सहित उसके रिश्तेदारों को नामजद आरोपित किया गया था और तब से विवेक फरार चल रहा था. कुर्की-जब्ती सहित लाल वारंट और इनाम तक रखा गया. बताते चलें कि इस मामले में विवेक यादव के पिता पूर्व विधायक राजेंद्र यादव आज भी भागलपुर जेल में बंद हैं. जबकि विवेक यादव की मां सह अतरी की पूर्व विधायक कुंती देवी की मौत जेल में ही हो चुकी है.