Karan Arjun को इंडिया के अलावा विदेशों में भी बड़े स्केल पर रिलीज़ किया गया है.
Shah Rukh Khan और Salman Khan की 30 साल पुरानी फिल्म Karan Arjun सिनेमाघरों में उतर चुकी है. इसे Rakesh Roshan ने डायरेक्ट किया था. मेकर्स ने बड़े जोर-शोर से फिल्म को री-रिलीज़ किया. राकेश रोशन ने मीडिया को लगातार इंटरव्यूज़ दिए. फिल्म की मेकिंग से जुड़े किस्से सुनाए. बताया कि कैसे पहले ये फिल्म Ajay Devgn और शाहरुख के साथ बनने वाली थी. बीते कुछ समय में कई पुरानी हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में री-रिलीज़ हुई हैं. अच्छा बिज़नेस भी किया. जैसे ‘लैला मजनू’, ‘तुम्बाड’ और ‘रॉकस्टार’. लेकिन ज़्यादातर फिल्मों को उनके ओरिजनल प्रिंट में ही रिलीज़ किया. ‘करण अर्जुन’ के साथ मेकर्स ने ऐसा किया. साउंड और विज़ुअल्स को बेहतर किया गया ताकि आज की ऑडियंस के लिए अच्छा अनुभव साबित हो.
बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक‘करण अर्जुन’ को 1114 थिएटर्स में रिलीज़ किया गया है. साथ ही देशभर में फिल्म के 2208 शोज़ रखे गए हैं. ‘करण अर्जुन’ को सिर्फ इंडिया में ही बड़े लेवल पर रिलीज़ किया गया. बल्कि विदेश में भी 250 शोज़ रखे गए हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के साउंड को 5.1 डॉल्बी साउंड के साथ री-मास्टर किया गया है. साथ ही विज़ुअल्स को भी अपग्रेड किया गया है. मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म को किसी नई रिलीज़ की तरह ही देखा जाए. यही वजह है कि नए पोस्टर लॉन्च किए गए. उसके अलावा नया ट्रेलर भी आया. उसके लिए ऋतिक रोशन ने वॉयस-ओवर दिया था. ऋतिक ट्रेलर में कहते हैं,
कुछ बंधन ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता.
कुछ बदले ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता.
कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता.
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता.