Maruti Suzuki Dzire 2024 की पांच सितारा रेटिंग को टॉप गियर का फुटेज मिलना ही था. मगर जो हम आपसे कहें कि आपकी कार को फ़ाइव स्टार रेटिंग मिल ही नहीं सकती, चार के ऊपर का चक्का घूम ही नहीं सकता तो? इतना पढ़कर आप मारुति और दूसरी कंपनियों पर उंगली उठा दें, उसके पहले ये भी जान लें कि सारा खेल प्रोसेस का है. काबिलियत तो बाद में आती है.
पिछले दिनों कारों की दुनिया में अगर किसी कार ने सबसे ज़्यादा चर्चा बटोरी तो वो है Maruti Suzuki Dzire 2024 मॉडल. कार सड़कों पर दौड़ेगी. कैसा परफॉर्मेंस रहेगा, वो सब बाद की बात है. मगर कार ने लॉन्च होते ही भौकाल काट दिया. इसकी सबसे बड़ी वजह बनी कार की सेफ्टी रेटिंग. डिजायर के इस मॉडल को Global NCAP में 5 स्टार रेटिंग मिली है. क्योंकि मारुति की कारों को सेफ्टी में थोड़ा कमतर माना जाता है. 4 स्टार से ऊपर रेटिंग नहीं मिलती.
ऐसे में Maruti Suzuki Dzire 2024 की पांच सितारा रेटिंग को टॉप गियर का फुटेज मिलना ही था. मगर जो हम आपसे कहें कि आपकी कार को फ़ाइव स्टार रेटिंग मिल ही नहीं सकती, चार के ऊपर का चक्का घूम ही नहीं सकता तो? इतना पढ़कर आप मारुति और दूसरी कंपनियों पर उंगली उठा दें, उसके पहले ये भी जान लें कि सारा खेल प्रोसेस का है. काबिलियत तो बाद में आती है.रेटिंग का असल गेम
कुछ भी लिखने से पहले जरूरी बात बता देते हैं. जैसा हमने कहा. रेटिंग कोई सबसे बड़ा मानक नहीं है. हो सकता है आपकी कार को फ़ाइव स्टार मिलने ही चाहिए थे मगर गरारी 4 पर अटक गई हो. तो आप अपनी नाराज़गी पर ब्रेक लगा लीजिए. क्योंकि हमारा इरादा किसी भी कार कंपनी पर उंगली उठाने का है ही नहीं. सिर्फ़ Global NCAP का प्रोसेस बताना है.