इसके लिए औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) की जमीन सस्ती दरों पर देने का प्रविधान है। इस योजना के तहत इच्छुक निवेशकों को बियाडा की जमीन 20 से 80 प्रतिशत तक कम दामों पर देने का नियम है। जमीन की समस्या की बात डीएम अंशुल कुमार तक बात पहुंचने पर अधिकारियाें की टीम के साथ कटोरिया प्रखंड के बसमत्ता पंचायत के कलझर, आर पाथर रोड व चांदन में जमीन की खोज की गई।
हवाई अड्डा को किया जा रहा दुरुस्त
झारखंड राज्य से सटे बांका जिला है। वहां से हवाई सेवा की सुविधा है। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र मंदार व प्राकृतिक पर्यटन क्षेत्र ओढ़नी डैम का विस्तार होने पर जिला में बाहरी पर्यटकों का आना जाना शुरु हो गया है। इस कारण डीएम ने बांका प्रखंड स्थित हवाई अड्डा की 29 एकड़ जमीन की मापी कर सीमांकन करने का निर्णय लिया है। इसके बाद यहां से हवाई सेवा शुरु करने की योजना है। हवाई सेवा शुरु होने से बड़े-बड़े निवेशकों के आने की उम्मीद है। फिलहाल, कटोरिया व चांदन क्षेत्र में लेमनग्रास की खेती व कोकून का उत्पादन हो रहा है। इस कारण यहां इत्र बनाने से लेकर सिल्क उद्योग से जुड़े लोग भी निवेश करेंगे।
उद्योग स्थापित के लिए 234 एकड़ जमीन की खोजकर उद्योग मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है। यहां कई प्रकार की संभावनाएं हैं। उद्योग मंत्रालय इच्छुक निवेशकों को इसके लिए जमीन दे सकता है। इसके पहले बौंसी प्रखंड में 25 एकड़ जमीन दी गई है। उक्त जमीन पर कई प्रकार के प्लांट लगने की संभावना है। उद्योग स्थापित होने से रोजगार के अवसर होंगे। इससे बांका जिला समृद्ध होगा अंशुल कुमार, डीएम, बांका