लोअर केजी और अपर केजी के छोटे बच्चों ने धरती के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रंगीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पर्यावरण की देखभाल और वैश्विक परिवार के रूप में हमारे काम करने के फायदे को दिखाया।
पर्यावरणीय ज़िम्मेदारी, सामंजस्य और आपसी जुड़ाव जैसे गंभीर विषयों पर बच्चों ने प्रस्तुति दी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने इन बच्चों की जमकर तारीफ की और इन्हें देश का भविष्य बताया। पटना के संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन के छात्र-छात्राओं ने ‘एक पृथ्वी-एक परिवार’ थीम पर मॉन्टेसरी कॉन्सर्ट में गुरुवार शाम यह प्रस्तुति दी। इस आयोजन में छात्रों, परिवारों और शिक्षकों ने पर्यावरणीय स्थिरता और एक वैश्विक परिवार की अवधारणा का जश्न मनाया।
लोअर केजी और अपर केजी के छोटे बच्चों ने धरती के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रंगीन कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पर्यावरण की देखभाल और वैश्विक परिवार के रूप में हमारे काम करने के फायदे को दिखाया। इन प्रस्तुतियों में प्रकृति, पुनर्चक्रण, जलवायु परिवर्तन और सांस्कृतिक विविधता जैसे विषय शामिल थे। इसमें दया, सम्मान और उत्तरदायित्व के संदेश को बच्चों ने दिखाया। बच्चों की प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध नजर आए। मॉन्टेसरी कॉन्सर्ट की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में आए भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरीय अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, सम्मानित अतिथि शीर्षत तेजस्विनी कपिल और विशेष अतिथि रेव. फादर विमल किशोर एसजे (प्रांतीय प्रमुख पटना) को गार्ड ऑफ ऑनर देने और स्कूल गीत के बाद हुई। वहीं रेक्टर फादर नोर्बर्ट मेनेजेस एस.जे., प्रिंसिपल फादर क्रिस्टु सवरिराजन एस.जे., प्राइमरी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मैगदली बेक और हाई स्कूल की वाइस प्रिंसिपल डॉ. मारी डिक्रूज़ लगातार छात्र-छात्राओं को उत्साहित करते नजर आए। अभिभावकों तथा विद्यार्थियों का उत्साह तो अलग ही देखने लायक था। अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें पौधे भी दिए गए। प्राइमरी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर मैगदली बेक ने अपने संबोधन में गणमान्य व्यक्तियों, माता-पिता एवं अभिभावकों, पुलिस विभाग, प्रकाश और ध्वनि प्रदाताओं, मीडिया, शिक्षकों और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके कठिन परिश्रम और सहयोग की सराहना की।