गया के गया कॉलेज के मानविकी भवन में शनिवार की सुबह 7 बजते हीं मतगणना प्रकिया शुरू हो गया है।मतगणना केंद्र के बाहर से लेकर अंदर मल्टी लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इमामगंज और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव का मतगणना कार्य शुरू हो गया है। मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।इसे लेकर मतगणना में कंट्रोल रूम बनाया गया है। मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था बनाए गए है। मतगणना के लिए 28 टेबल लगाए गए है और 11 राउंड होगा।
मांझी की बहू को इनसे मिल रही टक्कर
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मतगणना केंद्र के आस पास के क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग और पुलिस बलो की तैनाती की गई है। साथ ही दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भी पुलिस बल को अलर्ट मोड़ में रखा गया है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इमामगंज और बेलागंज विधानसभा उपचुनाव 13 नवंबर को हुआ था। 23 नवंबर को मतगणना की जा रही है। इमामगंज विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहु और बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा मांझी और राजद से रौशन मांझी के बीच में सीधी टक्कर है।
जन सुराज का आज जनाधार पता चलेगा
बेलागंज विधानसभा उपचुनाव जहानाबाद के राजद सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र विश्वनाथ कुमार सिंह राजद प्रत्याशी है वहीं एनडीए से जदयू से पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी की सीधी टक्कर है।दोनो विधानसभा हॉट सीट बना है। हालांकि नई नवेली पार्टी जन सुराज का आज जनाधार पता चलेगा। इनके नेता अब तक दोनों सीटों पर जीत का दावा करते आ रहे हैं।