मिचल स्टार्क. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बेस्ट बल्लेबाज. हालांकि, बैटिंग के वक्त भी उनके दिमाग में बोलिंग ही चल रही थी. तभी तो उन्होंने बैटिंग करते वक्त भारतीय पेसर हर्षित राणा को धमकी दे डाली.
हर्षित राणा. पर्थ टेस्ट से डेब्यू कर रहे भारतीय पेसर. राणा ने पर्थ में कमाल की बोलिंग की. पहले दिन राणा ने बहुत शानदार गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड मारा. और फिर दूसरे दिन एक कमाल की शॉर्ट-पिच डिलिवरी पर नेथन लॉयन का विकेट निकाला. लेकिन असली मौज आई जब वो KKR के अपने साथी रहे मिचल स्टार्क से भिड़े. स्टार्क ने इन्हें धमकाया. लेकिन अंत में स्टार्क का विकेट हर्षित को ही मिला.
दरअसल लॉयन का विकेट गिरा तो ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन ही जोड़े थे. वह नौवें विकेट के रूप में आउट हुए. टीम इंडिया के साथ फ़ैन्स को भी लगा कि अब ऑस्ट्रेलिया की टीम जल्दी सिमट जाएगी. लेकिन स्टार्क और नंबर 11 बल्लेबाज जॉश हेज़लवुड क्रीज़ पर अड़ गए.
दोनों ने ही भारतीय बोलर्स को खूब परेशान किया. जसप्रीत बुमराह के साथ हर्षित राणा लगातार विकेट लेने के प्रयास कर रहे थे. और इन प्रयासों की शुरुआत ठीकठाक वक्त से चल रही थी. लॉयन के आउट होने से पहले ही राणा अटैकिंग बोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने अराउंड द विकेट आकर स्टार्क को एक शॉर्ट-पिच गेंद फेंकी. बात 30वें ओवर की है. ये उस ओवर की पांचवीं गेंद थी.
स्टार्क ने इस गेंद को किसी तरह स्लिप की ओर धकेला. राणा अपने फ़ॉलोथ्रू पर वापस लौटने लगे. और तभी स्टार्क ने उन्हें धमका दिया. स्टार्क बोले,
‘हर्षित, मैं तुमसे तेज बोलिंग करता हूं. मेरी याददाश्त भी अच्छी है.’