आपके प्यारे दुलारे iPhone का iCloud में सेव डेटा डिलीट होने वाला है. ऐसा किसी बग या वायरस की वजह से नहीं होगा. बल्कि ख़ुद Apple ऐसा करने वाली है.
एक स्मार्टफोन यूजर के तौर पर आपका सबसे बड़ा डर क्या होगा. कहीं फ़ोन गिर ना जाए, कैमरा टूट ना जाए या फिर चोरी ना हो जाए. मगर सबसे बड़ा डर तो कुछ और होता है. डर फ़ोन में मौजूद डेटा डिलीट होने का. इस डर का भी एक बड़ा भाई है. फ़ोन से डेटा डिलीट हुआ तो हुआ, मगर जो क्लाउड बैकअप से भी सब उड़ गया तो. हमें यकीन है कि इतना पढ़ते ही आपने सब छोड़ कर सबसे पहले अपने फ़ोन का बैकअप देखा होगा. जो स्क्रीन पर Backup रिसेंटली दिखा होगा तो चैन की सांस ली होगी.
सके बाद आपने सोचा होगा कि हम कोई डेटा बैकअप की तरकीब या प्लान बताने वाले हैं. नहीं जनाब, हम तो आपको आगाह करने वाले हैं कि आपके प्यारे दुलारे iPhone का iCloud में सेव डेटा डिलीट होने वाला है. ऐसा किसी बग या वायरस की वजह से नहीं होगा. बल्कि ख़ुद Apple ऐसा करने वाली है.Apple करेगा iCloud बैकअप डिलीट
तारीख़ नोट कर लीजिए. December 18, 2024 जब एप्पल आपके iCloud अकाउंट में सेव डेटा को डिलीट कर देगी. डिलीट मतलब फुल डिलीट. कोई रीसाइकिल बिन से रीस्टोर करने का ऑप्शन भी नहीं मिलेगा. आपके ऐप्स आइफोन, आईपैड, मैकबुक जैसा कोई भी डिवाइस हो. इस तारीख़ पर डेटा उड़ जाएगा जो अगर आप अभी भी iOS 8 या उससे पहले का ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं तो. आप ठीक पढ़े. हम आज से तकरीबन दस साल पहले रिलीज हुए OS की बात कर रहे. साल 2014 में इसे रिलीज किया गया था.