बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर निम्न वर्गीय लिपिक एवं कार्यालय परिचारी के पद पर नियुक्त कुल 37 कर्मियों को जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार 23 नवंबर 2024 को नियुक्ति-पत्र वितरित किया। इनमें निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर कुल 14 अभ्यर्थियों, जबकि कार्यालय परिचारी के पद पर कुल 23 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है।
सिंचाई भवन, पटना के सभागार में आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल, अपर सचिव संजीव कुमार सिन्हा, मुख्य अभियंता (मुख्यालय) मिथिलेश कुमार दिनकर एवं अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
समारोह को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार अपने कर्मियों की असामयिक मृत्यु की घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी रहती है और अनुकंपा के आधार पर उनके परिजन को फिर से काम करने का मौका देती है। नवनियुक्त कर्मियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि विभाग के अनुशासन का पालन करते हुए आप सभी अपने दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने विश्वास जताया कि नई नियुक्तियों से विभागीय कार्यों के निष्पादन की गति तेज होगी।
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि नीतीश सरकार देश में रोजगार का पर्याय बन गई है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार के सभी विभागों में बड़े पैमाने पर नई नियुक्तियां की जा रही है और मुख्यमंत्री खुद इसकी प्रगति की नियमित अनुश्रवण कर रहे हैं।
इस मौके पर प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि जल संसाधन विभाग विपदा की घड़ी में अपने कर्मियों के परिजनों के साथ खड़ा है। उन्होंने विभाग में भविष्य में अनुकम्पा के आधार पर होने वाली नियुक्तियों की प्रक्रिया को और भी तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिये। अंत में अपर सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।