जागरण संवाददाता, पटना। राज्यभर में स्मार्ट प्री-पेड मीटर के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन कटना शुरू हो गया है। 28 अक्टूबर को तकनीकी खराबी आने के कारण बिजली कंपनी स्मार्ट प्री-पेड मीटर के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने पर रोक लगा दी थी। छह नवंबर को तकनीकी खराबियां दूर होने के बाद से उपभोक्ताओं को राशि जमा करने के लिए समय दिया था। 12 दिनों तक उपभोक्ताओं को समय दिया गया। शहरी क्षेत्र में रहने वाले 18 लाख उपभोक्ता प्रभावित हुए थे।
सोमवार से पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान सहित राज्यभर में बिजली कनेक्शन कटने लगा है। बिजली कंपनी मुख्यालय के अभियंताओं का कहना है कि बड़े स्तर पर बकायेदारों का एक साथ बिजली कनेक्शन नहीं काटा जा रहा है। बड़े बकायेदारों की सूची बनाई गई है। उसी क्रम में बिजली कनेक्शन कटते रहेंगे। ध्यान रखा जा रहा है कि सर्वर पर ज्यादा लोड न पड़े।
बिजली कटी तो बिद्युत कार्यालय का चक्कर
स्मार्ट मीटर सिस्टम दुरूस्त नहीं रहने के कारण उपभोक्ताओं को विद्युत कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। मोबाइल से रीचार्ज नहीं होने के कारण उपभोक्ता को बिजली कार्यालय जाकर पैसे जमा करने की परेशानी बढ़ गई है। यदि बकाया भुगतान कर दिया तो कनेक्शन काटने वाली टीम तक सूचना नहीं पहुंच रही है।
बकाया राशि जमा नहीं तो कट जाएगी बिजली
टना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान के महाप्रबंधक श्रीराम सिंह ने बताया कि बकाया राशि जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को समय दिया गया है। बिजली कनेक्शन कटने के पूर्व राशि का भुगतान कर दें। अभियंता के अनुसार, स्मार्ट प्री-पेड मीटर पर बकाया रहने पर कार्य दिवस के 10.00 बजे से 1.00 बजे के बीच बिजली कनेक्शन काटा जाता है। दिन के एक बजने के बाद कनेक्शन डिस्कनेक्ट नहीं होता है। रविवार या राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाता है।
रिचार्ज के बाद बैलेंस आने में लग रहा समय
मोबइल के रिजार्च कराते ही बैलेंस आ जाता है। स्मार्ट प्री-पेड मीटर में बलैंस आने में विलंब हो जाता है। इस कारण उपभोक्ता परेशान हो जाते हैं। थोक में बिजली कनेक्शन कटने पर रिचार्ज ही नहीं हो पाता है। बिजली कंपनी मुख्यालय के अभियंताओं का कहना है कि वर्तमान समय में स्थिति नियंत्रित है। कुछ ही देर में रिचार्ज हो जा रहा है। इसकी निगरानी की जा रही है।