instagram रीसेट फ़ीचर (Instagram Algorithm Reset) पर काम कर रहा है. खुद Meta ने इस फ़ीचर के बारे में बता दिया है. जो आपको लगे कि इंस्टाग्राम में क्या ही रीसेट करना है. फीड में रील आती है, हम उंगली फिराते हुए देख लेते हैं. इंस्टा हमारी पसंद का भी ख्याल रखता है. कुत्ते से लेकर फैशन, योग से लेकर संजोग तक दिखाता है. क्या जरूरत है रीसेट की.
Mission Mangal फ़िलम में एक सीन है, जब चलते मिशन के बीच तापसी पन्नू पूरा का पूरा सिस्टम रीसेट कर देती हैं. ऐसा करने के लिए उनको विद्या बालन से डांट भी पड़ती है मगर जैसे ही वो सिस्टम फिर से स्टार्ट करती हैं तो मंगलयान से तार फिर जुड़ जाते हैं. पता है-पता है, इतना पढ़कर आप कहोगे कि अमा यार तुम फिर रीस्टार्ट-रीसेट पर ज्ञान देने आ गए. कितनी बार पुरानी स्टोरी बताओगे? नहीं जनाब, हम रीसेट पर कोई पुरानी स्टोरी नहीं बता रहे बल्कि हम तो इसका नया ठिकाना (Instagram Algorithm Reset) आपको बताने वाले हैं.
दरअसल, instagram रीसेट फ़ीचर पर काम कर रहा है. खुद Meta ने इस फ़ीचर के बारे में बता दिया है. जो आपको लगे कि इंस्टाग्राम में क्या ही रीसेट करना है. फीड में रील आती है, हम उंगली फिराते हुए देख लेते हैं. इंस्टा हमारी पसंद का भी ख्याल रखता है. कुत्ते से लेकर फैशन, योग से लेकर संजोग तक दिखाता है. क्या जरूरत है रीसेट की?Instagram Reset Content Feature
मेटा के मालिकाना हक वाला इंस्टाग्राम आख़िर ऐसा फ़ीचर लेकर क्यों ही आ रहा है? क्या जरूरत है, जब सब अच्छा चल रहा है? इसके जवाब के लिए आपको एल्गोरिदम समझना होगा. बहुत फैंसी सा शब्द है, जिसको तमाम सोशल मीडिया कंपनियां खूब इस्तेमाल करती हैं. असल में, इसका मतलब इन ऐप्स के लिए आपकी पूरी गतिविधि पर बारीकी से निगाह रखना होता है. आप क्या सर्च करते हैं, क्या देखते हैं, क्या सुनते हैं. आपकी पसंद नापसंद, सब का लेखा जोखा इन ऐप्स के पास होता है. पहले-पहल कम्पनियां इस बात को नकारती थीं, मगर पिछले साल इंस्टा के बॉस Adam Mosseri ने इस बात को माना था और साथ में पूरी प्रोसेस के बारे में भी बताया था.
तो भइया बात ये है कि इंस्टा पर एल्गोरिदम की मदद से आपकी प्रोफाइल तैयार हो गई. उनको पता चल गया कि आपको कुत्ते पसंद हैं या GRWM वाली रील. GRWM मतलब Get Ready With Me वाले वीडियो. इसके बाद आपकी फ़ीड पर ज्यादातर ऐसे ही रील्स नजर आती हैं. ऐसे ही प्रोडक्ट के विज्ञापन नमूदार होते हैं. और ये सिलसिला रील के संसार की तरह अनंत काल तक स्क्रॉल होता रहता है. भले आपकी दिलचस्पी बदल जाए क्योंकि इसको रीसेट करने का कोई ऑप्शन नहीं है.