विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी घटना सामने आई है। हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा-डीही मुरूप मार्ग पर उग्रवादियों ने कोयला अनलोड कर लौट रहे पांच हाइवा में आग लगा दी। इस दौरान उग्रवादियों ने चालकों और उपचालकों के साथ मारपीट की और कई राउंड फायरिंग भी की। हालांकि, गोलीबारी में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार, नवादा-डीही मुरूप मार्ग पर उग्रवादियों ने पांच हाइवा को निशाना बनाकर आग के हवाले कर दिया और चालक-उपचालकों के साथ जमकर मारपीट की। इसके साथ ही कई राउंड फायरिंग की गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
घटनास्थल पर उग्रवादियों ने JPC नामक प्रतिबंधित संगठन की ओर से हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है, जिसमें DVC कंपनी द्वारा संचालित तुबेद कोल प्रोजेक्ट में मिट्टी कटाई और कोयला परिवहन तुरंत बंद करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही, ऐसा न करने पर सख्त कार्रवाई की धमकी दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी घटना है। इससे पहले चंदवा क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक को निशाना बनाकर दिनदहाड़े फायरिंग की गई थी, और बालूमाथ थाना क्षेत्र में दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया गया था। इन घटनाओं से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि बीती रात हुई इस बड़ी वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है।
फिलहाल, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच रही है और मामले की जांच जारी है।